
अर्द्धनग्न हालत में मिली महिला, मौत
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020
Edit
एनबीटी, बस्ती : छावनी इलाके में शंकरपुर गांव के पास शनिवार को नहर के पास एक महिला अर्द्धनग्न अवस्था में घायल पड़ी मिली। उसकी आंख के पास गहरे जख्म थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। महिला के साथ दरिंदगी के दौरान हमले की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक, महिला को कई दिनों से लावारिस हालात में हाई-वे पर घूमते देखा जा रहा था और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी।