देश को शक्तिशाली बनाने में किसान, नौजवान और व्यापारी का अहम योगदान: मुलायम

देश को शक्तिशाली बनाने में किसान, नौजवान और व्यापारी का अहम योगदान: मुलायम

समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज जो लोग मंच पर बैठे हैं, उनमें कोई 2, कोई 5, कोई 8 और कोई 10 साल और जिएगा।


लखनऊ
समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज जो लोग मंच पर बैठे हैं, उनमें कोई 2, कोई 5, कोई 8 और कोई 10 साल और जिएगा। इसके बाद समाजवादी पार्टी पूरी तरह नौजवानों की पार्टी होगी।
मुलायम ने इस दौरान कहा कि किसी में भेद नहीं करना चाहिए, चाहे वह औरत-मर्द हों या गोरे-काले। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीयता के आधार पर भी भेद नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से समाजवादी पार्टी की विचारधारा, लोहिया ट्रस्ट में सभी के भाषणों को पढ़ने के लिए कहा क्योंकि उनको जनता के बीच में बोलना होता है।
परिवर्तन की राजनीति करती रही है एसपी
मुलायम ने बताया कि सात क्रांतियां है और उस सात क्रांतियों को पढ़ने के बाद समाजवादी क्रांति बनती है। पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया में परिवर्तन की लहर है। समाजवादी पार्टी शुरू से परिवर्तन की राजनीति करती रही है। उन्होंने कहा कि नौजवान ही वोट देते हैं, माहौल बनाते हैं और नौजवानों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है।
मुलायम ने कहा कि देश को शक्तिशाली बनाने वाले तीन लोग हैं- किसान, नौजवान,और व्यापारी। उन्होंने कहा कि यह बात उन्होंने लोकसभा में कही तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उन्हें बधाई दी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article